हर किसी को चाहनें वाले मिले

हर किसी को चाहने वाले मिले,

मगर हम को भाव खाने वाले मिले।

जरूरत के वक्त हम याद आयें ,

जरूरत के बाद भूल जाने वाले मिले।

जोकर का मुखौटा तो सच्चा था ,

यहां चेहरे के पीछे चेहरा छिपाने वाले मिले ।

भरोसा उम्मीद यकीन सब तोड़ते रहे ,

मुझे जो भी मिले दिल दुखाने वाले मिले ।


टिप्पणी करे